By TD News


यह घटना तेघरा ब्लॉक की है जहां हारमोनियम मास्टर हारमोनियम सिखाता है।
बेगूसराय का हारमोनियम मास्टर नाबालिग छात्रा का करता था यौन शोषण,संदिग्ध अवस्था में पकड़ाया तो लोगों ने दोनों को नंगा कर घुमाया। जी हाँ, शिक्षक और शिष्य की शर्मनाक वारदात और साथ हीं समाज की मर चुकी संवेदना के दिल दहला देने वाली घटना का गवाह बना बेगूसराय…यह कहना बिल्कुल सही होगा कि बेगूसराय में मणिपुर जैसी घटना हुई है और चीखती-चिल्लाती रही नाबालिग फिर किसी ने video बनाकर किया वायरल, पूरी घटना हम आपको विस्तार से बताते हैं । दरअसल, मणिपुर हिंसा के दौरान महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो वायरल होने के बाद देश भर में हंगामा बना हुआ है। सामाजिक-राजनीतिक स्तर पर शून्य होती संवेदना की खबरें जहां सुर्खियों में है, वहीं बिहार के बेगूसराय से भी इसी तरह का शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक नाबालिग छात्रा को नग्न कर घुमाया गया है। अब इसको लेकर राजनीति भी गर्म हो रही है।
बेगूसराय से वायरल हो रहा एक वीडियो एक तरफ जहां गुरु शिष्या की मर्यादा की पोल खोल रही है तो वही सामाज की संवेदना भी सवालों के घेरे में है। उक्त वीडियो तेघड़ा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जिसमें एक अधेड़ व्यक्ति एवं एक नाबालिग लड़की को आपत्तिजनक अवस्था में लोगों ने पकड़ लिया। हद तो तब हो गई जब वहां पर मौजूद लोगों ने नाबालिग लड़की और अधेड़ को भी नहीं बख्शा और उसे पूरी तरह निर्वस्त्र कर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, बताया जा रहा है कि आरोपी अधेड़ व्यक्ति पेशे से गायक है और इनकी पहचान हरमोनिया मास्टर किशन देव चौरसिया के रूप में की गई है। इनकी पहचान एक संगीत मास्टर के तौर पर भी है, जो गांव में ही भजन-कीर्तन करने के साथ ही इच्छुक व्यक्तियों को हारमोनियम बजाना भी सिखाते हैं. वहीं नाबालिग लड़की भी स्थानीय बताई जा रही है। आपको बता दें कि हारमोनियम सिखाने के दौरान ही दोनों में इश्क हो गया एवं देखते ही देखते दोनों में लगातार शारीरिक संबंध भी बनने लग। लेकिन, एक दिन ग्रामीणों ने उन्हें आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया और फिर दोनों की जमकर पिटाई कर दी और अर्धनग्न करके सरेआम दौड़ाया ,हालांकि, इस वीडियो के सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तेघड़ा डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और उन्हें जांच की जिम्मेवारी दी गई।


बेगूसराय में म्यूजिक टीचर और युवती की नग्न कर पिटाई की गई। [source : internet ]
बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि तस्वीरों में दिख रहे हारमोनियम मास्टर के साथ-साथ जो भी अन्य लोग वहां मौजूद हैं उन सबों को चिन्हित किया जा रहा है एवं उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. क्या कहा एस पी योगेन्द्र कुमार ने आप भी सुनिये ।आपको बतादें कि घटना चाहे कहीं की भी हो पक्ष अथवा विपक्ष ऐसे वारदातों पर राजनीति करने लगते हैं, इसी क्रम में इस मामले को लेकर भी राजनीति शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से इसे महागठबंधन सरकार की नाकामी बताया जा रहा है, तो राजद के तरफ से महागठबंधन सरकार को बदनाम करने की साजिश का हवाला दिया जा रहा है, खैर जो भी हो लेकिन जो हुआ वह शर्मनाक है समाज के लिए भी और राजनीति करने वालों के लिए भी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं की आखिर दोषी कौन है । शोषित नाबालिग़ लड़की या अधेड़ उम्र में इश्क फरमाने वाला यह हारमोनियम मास्टर अथवा नंगा दौड़ाने वाला समाज, यह एक बड़ा प्रश्न है ।