By Aryan Kumar


क्लास रूम में पढ़ाई कर रहा छात्र। [ Photo: representational; source :google]
पटना, 26 जुलाई 2023। घटना के वक्त छातापुर थाने के पास झखरगढ़ स्थित उर्दू मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक निरीक्षण कर रहे थे। वे सरकारी निर्देश का पालन करते हुए प्राथमिक विद्यालय रामपुर सिद्दीकी के जनार्दन राम के साथ थे। उन्होंने चतुर्थ श्रेणी की शिक्षिका सुश्री साजिदा खातून को कथित तौर पर कक्षा में सोते हुए पाया। उन्होंने उसे जगाने की कोशिश की लेकिन जब वह नहीं उठी तो उन्होंने फोन पर उसकी तस्वीरें ले लीं। जब वह उठी तो वह क्रोधित हो गई और उनके खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने लगी।
इसके बाद प्रधानाध्यापक ने घटना की सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को देने के लिए प्रखंड संसाधन केंद्र गये। वहां जाते समय सुश्री साजिदा खातून के दो रिश्तेदारों ने उसे रोका और उस पर हमला किया। उन्होंने उसका मोबाइल फोन और बाइक की चाबी भी छीन ली।


महिला शिक्षिका के रिश्तेदार ने हेडमास्टर को पीटा और बाइक की चाबी छीन ली। [Photo : representational; source : internet]
घटना की पुष्टि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रभा कुमारी ने की. उन्होंने कहा कि उन्होंने जांच शुरू कर दी है और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्पष्टीकरण के लिए संबंधित महिला शिक्षक से संपर्क नहीं किया जा सका।