By Aryan Kumar


राजभवन में आयोजित एक समारोह में राजेंद्र आर्लेकर ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।[source : twitter]
पटना, 24 जुलाई 2023 । बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने सोमवार को राजभवन में जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली को शपथ दिलाई। शपथ यह है कि आप भारतीय संविधान के प्रति आस्था और निष्ठा रखेंगे और इसके कानूनों का पालन करेंगे। गवर्नर के सामने जज को शपथ ली है, जिश्मे ईश्वर का नाम/सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञान करता हूं कि मैं उसके प्रति सच्ची आस्था और निष्ठा रखूंगा। भारत के संविधान ने विधि द्वारा स्थापित किया कि मैं संप्रभुता कायम रखूंगा और भारत की अखंडता, कि मैं विधिवत और निष्ठापूर्वक और सर्वोत्तम क्षमता से, ज्ञान और विवेक के साथ अपने कार्यालय के कर्तव्यों को बिना किसी डर के निभाऊं और एहसान, स्नेह या द्वेष और मैं संविधान और संविधान को कायम रखूंगा ।


सोमवार को जस्टिस विपुल मनुभाई के शपथ ग्रहण समारोह में लोग शामिल हैं। [source : twitter]
28 मई, 1968 को अहमदाबाद में जन्मे न्यायमूर्ति पंचोली ने गुजरात विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स में बीएससी और मास्टर ऑफ लॉ किया और 1991 में गुजरात उच्च न्यायालय में अभ्यास शुरू किया। 2014 में उन्हें अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पीठ में पदोन्नत किया गया और दो साल बाद स्थायी न्यायाधीश के रूप में पुष्टि की गई। (source : PTI).
ईस कार्यक्रम में बिहार विधानसभा अध्यक्ष, बिहार विधानपरिषद सभापति सहित बिहार के कई मंत्री मौजूद रहे।