By TD News


सदर अस्पताल मुख्य जूटी पुलिस।
Hajipur, Patna, 22 July, 2023। ननद कर रही थी भाभी से वफाई, भाई को गलत रास्ते जाने से रोकना पड़ा भारी, इस भाई ने हीं अपने बहन को किया रास्ता से साफ जी हाँ आपको बता दे कि के पीठ पीछेयह शादीशुदा भाई प्रेमिका को घर लाया और, दूसरी शादी करने की कर रहा था तैयारी जिसको देख बहन ने किया विरोध तो जान से धोना पड़ा हाथ इस दरिंदे भाई ने अपनी बहन की ले ली जान।
आपको बता दें कि यह मामला है। वैशाली के हाजीपुर का जहां एक भाई ने प्रेमिका के साथ मिलकर अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया। शादीशुदा भाई दूसरी शादी करना चाहता था जिसका बहन विरोध कर रही थी। भाई को दूसरी शादी से रोकने पर बहन को जान से हाथ धोना पड़ा। भाई ने बहन के गले में फंदा कसकर मार डाला। वहीं युवक और प्रेमिका घटना के बाद फरार हैं आपको बता दें कि यह घटना गुरुवार की शाम देसरी थाना के गाजीपुर उफरौल वार्ड नंबर चार की है। आरोपित भाई और उसकी प्रेमिका घर से फरार है।
इस मामले में आरोपित युवक की पत्नी राधा देवी ने पति गुड्डू कुमार, उसकी प्रेमिका बेबी और अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। घटना के 30 घंटे बाद भी पुलिस आरोपित को पकड़ नहीं सकी है। गुड्डू ने राधा से पहली शादी 2019 में की जो लव मैरिज हुई ,मामले को लेकर बताया जा रहा है कि गुड्डू ने राधा से 2019 में प्रेम विवाह किया था। राधा ने बताया कि घटना के समय वह तमिलनाडु तिरुपुर में थी। ननद खुशबू ने सूचना दी कि भैया एक लड़की को लेकर घर आया है। तब वह ट्रेन से गुरुवार की सुबह अपनी ससुराल आई थी।


बहन की हत्या की घटना को लेकर हाजीपुर पुलिस कर रही जांच। [ Photo : representative]
सूत्रों की माने तो गुड्डू और राधा एक हीं जगह तमिलनाडु में किसी कपड़े की फैक्ट्री में काम करते हैं ..पत्नी राधा को वहीं छोड़कर गुड्डू अपने घर आ गया था और प्रेमिका बेबी के साथ लाया जिसको देख बहन खुशबू ने अपने भाभी राधा को फोन किया तब वहां से ट्रेन पकड़ कर ससुराल यानी घर पहुंच गयी इसके बाद पति से पूछा तो पत्नी और बहन दोनों से मारपीट करने लगा।
इसके बाद पत्नी मुखिया को बुलाने गई, लौटकर देखा तो घर में ननद खुशबू का शव पड़ा मिला। पति और उसकी प्रेमिका भाग चुके थे। देसरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मृतका की भाभी ने अपने पति समेत अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। अब देखना यह होगा कि इस दरिंदे भाई और परिवार में सेंध मारने वाली बेबी पर क्या कार्यवाई होती है।