विधान सभा चुनाव 2022: मतदान कैसे होंगे: EVM में शिकायत मिलने पर क्या कदम उठाने चुनाव आयोग।

0
437

Vote काउंटिंग इलेक्शन रिजल्ट 2022 पांच स्टेट में चुनाव 10 मार्च को घोषित होगी। काउंटिंग सेंटर पर एक बार में EVM के वोटों की गिनती की जाती हैं।

EVM खराब होने पर चुनाव आयोग दी जाती है सूचना

मतगणना के दौरान अगर EVM खराब हो जाता है तो वहां मौजूद रिटर्निंग आफिसर इसकी सूचना चुनाव आयोग को देता है। मतगणना शुरु होने से पहले सबसे EVM मशीनों की जांच की जाती है। यह जांच रिटर्निंग आफिसर की मौजूदगी में ही होती है।

क्या है मतगणना का तरीका?

मतगणना के शुरू होने से पहले रिटर्निंग आफिसर और असिस्टेंट रिटर्निंग आफिसर मतों की गोपनीयता बनाए रखने की शपथ लेते हैं। मतगणना के वक्त हर काउंटिंग टेबल पर एक इलेक्शन आफिसर और पार्टियों के एजेंट्स मौजूद रहते हैं।

चुनाव नतीजों से पहले ईवीएम को लेकर सियासत भी देखने को मिल रही है। ऐसे में आपको यह जरूर जानना चाहिए कि आखिर मतगणना कैसे होती है और किस तरह से चुनाव आयोग मतगणना वाले दिन काम करता है।