

कल सुबह जेल से छूटने के बाद गैंगस्टर और पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह अपने घर जाने के बजाय अब पटना पहुँच चुके हैं। ज्ञात हो की उनके जेल से बाहर निकलने के उपलक्ष में उनके गावं में एक बड़े भोज की तैयारी की गई थी जहाँ वे लोगों से मिलते परन्तु लोग तो पहुंचें पर आनंद मोहन नहीं पहुँच पाएं। .


फ़ोन आया और चल पड़े पटना।
दरअसल आनंद मोहन घर के लिए निकल ही रहे थे की उन्हें किसी का फ़ोन आया और वो सब कुछ छोड़ कर पटना जा पहुंचें है। आनंद मोहन घर पहुँच कर एक शक्ति प्रदर्शन रैली भी निकालने वाले थे। जिसके बाद वो पूरी तरह से राजनितिक सक्रियता दिखाते। परन्तु नेता कॉल आया और उभे कहा की अभी किसी तरह का और सराबा न हो। आपको बता दें की कल लगभग ५०० गाड़ियों का काफिला आनंद मोहन के गाड़ी के पीछे था। जिससे यह तो पता चलता है की आनंद मोहन का दबदबा आज भी लोगों के बिच है।