क्या है नीतीश कुमार की रणनीति , मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने के पीछे क्या है उदेश्य ?

0
692

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपनी रणनीति शायद तैयार कर चुके हैं । चुनाव को आने मे लगभग एक साल है लेकिन नीतीश कुमार अभी से ही चुनाव को लेकर सजग हो गायें है ओर ये उनके बातों ओर कार्यों से साफ पता चलता है । चुनाव की रणनीतियों को लेकर ही नीतीश कुमार बंगाल कि मुख्यमनतरी सु श्री ममता बनर्जी से मिलने कोलकाता जा पहुंचे हैं । नीतीश कुमार की यह मीटिंग आज दोपहर मे हो रही है । सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव मे भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने हेतु ममता बनर्जी से आज मिल रहें हैं ।

गौरतलब है कि ममता बनर्जी पहले ही भाजपा ओर कॉंग्रेस के खिलाफ खड़ी पार्टियों के अध्यक्षों के साथ मुलाकात का सिलसिला जारी रखी हुई हैं । इस लिए नीतीश कुमार से मिलना भी उसी प्लान का हिस्सा है ।

इधर नीतीश कुमार के दल के लोगों ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बता कर कुछ बातें साफ कर चुके हैं । हालांकि नीतीश कुमार ने इस बात को काभी स्वीकार नहीं किया है की वो इस बार प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर नजर आएंगे ।

नीतीश कुमार आज कोलकाता मे ममता बनर्जी से मिलने के बाद लखनऊ के लिए भी रवाना होंगे जहां वह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मुलाकात कर आगामी चुनाव कि रणिनीतियों पर चर्चा करेंगे । इससे पहले अखिलेश यादव भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से क्षत्रियों दलों को मजबूत करने के संदर्भ मे मुलाकात कर चुके हैं ।