सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी और राजद नेता कमलेश राय का पश्चिमी चंपारण में जनसंपर्क यात्रा

0
287

सारण जिला के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी और राजद नेता कमलेश कुमार पश्चिमी चंपारण मे जनसम्पर्क यात्रा कर रहे हैं. जहाँ वो लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं .

यह यात्रा बीते 30 जुलाई को सारण को सारण जिला अंतर्गत दरिया पुर प्रखंड से प्रस्थान हुआ और आज सुबह 6 बजे से पूर्वी चम्पारण मे जन सम्पर्क कमलेश कुमार द्वारा किया जा रहा है. इस जनसंपर्क का मुख्य उद्देश्य लोगों के समस्याओं को सामधान स्तर पर लाना और लोगों से मतदाता सूची मे नाम जोड़ने के लिए कहना है.

इस जनसंपर्क के दौरान वह पूर्वी चंपारण के लोगों के गतिविधियों मे भी हिस्सा ले रहें है. इसी क्रम मे वह आज स्थानीय निवासी संतोष कुशवाहा के माता जी के श्रधांजलि सभा मे शामिल हुए.