U.P. इलेक्शन 2022:ग्लब्स पहनकर मतदान करेंगे मतदाता बूथाें पर रहेंगी कोरोना सुरक्षा कर्मचारी।

0
847

प्रयागराज, मतदान कर्मियों और मतदाताओं को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखना भी बड़ी चुनौती है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सभी बूथों पर पहले ही कोविड किट पहुंचा दी है। पहली बार ऐसा होगा कि सभी मतदाता डिस्पोजल ग्लब्स पहनकर ईवीएम का बटन दबाएंगे। फिर ग्लब्स वहीं रखे कूड़ेदान में डाल दिए जाएंगे।स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 5200 से अधिक कोविड किट बूथाें पर पहुंचाई गई हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही बूथों पर भेज दी है 5200 से अधिक किट

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 5200 से अधिक कोविड किट बूथाें पर पहुंचाई गई है। किट में मतदान कर्मियों के लिए कोविड से बचाव की सामग्रियां अलग से हैं। कोविड किट में सभी मतदान कर्मियों के लिए रबर ग्लब्स, मास्क, फेस शील्ड, सेनिटाइजर, साबुन आदि रखे गए हैं। जबकि मतदाताओं के लिए डिस्पोजल ग्लब्स भेजे गए हैं। हर एक मतदाताओं को ईवीएम का बटन दबाने के लिए ग्लब्स पहनना होगा। वोट देने और ग्लब्स को कूड़ेदान में डालने के बाद अंगुली पर स्याही लगाई जाएगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नानक सरन ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर कोविड किट सभी बूथों पर भेजी जा चुकी है। कहा कि मतदान में कोरोना संक्रमण किसी को भी न हो इसका यथासंभव प्रयास किया जा रहा है। मतदान केंद्रों में कोविड हेल्प डेस्क भी बनाई जाएगी।