कहते हैं अंत भला तो सब भला ,बिहार में पंचायत चुनाव अब आखरी पायदान पर है । पंचायत चुनाव के दसवें चरण का आखरी मतदान हो चुकी है अब कल यानी 12 दिसम्बर से 11 वे और अंतिम चरण के चुनाव शुरू हो जाएंगे । प्रशाशन ने अंतिम चरण के चुनाव के लिए कमर भी कस चुकी है । अंतिम चरण के चुनाव में कुल 19 जिलों में चुनाव होंगे जिसमे पटना ,नालंदा सारण, सिवान , पूर्णिया ,नवादा ,गोपालगंज आदि शामिल है । बिहार में अब तक पंचायत चुनाव में कोई बड़ी घटना नहीं हुई है हालांकि छोटी मोटी झगड़ों का निबटारा प्रसाशन ने किया है । मगर अब अंतिम चरण को लेकर प्रशासन खुद को और भी ज्यादा तैयार कर रही है ।