घर से बुलाकर एक युवक की हत्या कर दी गई.प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की गई है.

0
228

हत्या की इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों के द्वारा पानी में लाश मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई

बिहार के नवादा जिले में घर से बुलाकर एक युवक की हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की गई है. युवक की लाश कादिरगंज थाना क्षेत्र के चिल्हिया बिगहा गांव से बरामद हुई है. युवक की पहचान 15 वर्षीय शिवम कुमार के रूप में हुई है जो अपने नानी घर कादिरगंज ओपी के आंती में रहता था. वो पिछले कई सालों से अपने मामा कृष्ण नंदन सिंह के घर में रह रहा था. पिता की मृत्यु के बाद वह कई सालों से नानी घर में ही रह रहा था.

जैसे की मृतक मूल रूप से शेखपुरा जिला के भदौस गांव का था. उसकी लाश चिल्हिया बिगहा के समीप ईंट भट्ठा के पास जमे हुए पानी से बरामद किया गया है. मृतक की मामी चंचला देवी ने बताया कि गांव की ही एक लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चला रहा था. इसको लेकर उसे लगातार लड़की के परिवारवालों के द्वारा धमकाया भी जा रहा था. अभी चार दिन पूर्व ही लड़की की मां और उसके भाई ने घर पहुंचकर उसके परिवारवालों को धमकाया था कि बेटे को संभाल लो नहीं तो बुरा होगा. मृतक के ममेरे भाई कन्हैया ने बताया कि सुबह 3 बजे उसके मोबाइल पर किसी का फोन आता है और वह मोबाइल फोन लेकर निकल जाता है.