क्या सच मे भाजपा माफिया अतिक से डर गई है ? नगर निगम चुनाव मे नहीं दिखा भाजपा का वोटिंग डब्बा ।

0
182

प्रयागराज नगर निगम चुनाव मे एक अलग तरह की घटना देखि गई । दरअसल गैंग्सटार अतिक अहमद के इलाके मे बीजेपी के वोटिंग डब्बे ही नहीं दिखे । अतिक अहमद के इलाके चकिया कसारी मसारी इलाके के कई मतदान केंद्रों पर न तो भाजपा के झंडे बैनर दिखे न ही मतदान केंद्रों के आसपास भाजपा के टेंट और बस्ते ही दिखे।लोग इसे भाजपा का डर बता रहें है ।

दरअसल अतिक अहमद के मौत के बाद लोगों मे रोष है । फिलहाल अतिक के पैतृक गाँव मे नगर निगम का चुनाव हो रहा है । जीके लिए कल वोटिंग हुई । वोटिंग जहां हो रही थी ठीक उसके सामने ही इंटर कॉलेज है जिसमे वोटिंग हो रही है । वोटिंग बूथ पर सन्नाटा छाया हुआ है । इसके साथ ही वहाँ पर भाजपा का न तो झण्डा बैनर दिखे न ही मतदान केंद्रों के आसपास भाजपा के टेंट और बस्ते ही दिखे। इन इलाकों में मतदान की गति भी धीमी देखी गई।

 कुछ लोग इसे खौफ बता रहे हैं तो कुछ लोगों का मानना है कि यहां पर स्थानीय पार्षद प्रत्याशी के कमजोर होने के कारण बस्ते नहीं लगाए जा सके हैं।हालांकि  केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त किया गया है। यहां पर अतिरिक्त पुलिस बल और पीएसी के साथ ही कई ऐहतियाती इंतजाम किए गए हैं। मतदान केंद्रों और आसपास के इलाकों की वीडियो कैमरे से निगरानी कराई जा रही है।