त्रिवेणीगंज के पुलिस अधिकारी ने अपराधियों के पास से 2 कट्टा, 3 मोबाइल, 2 कारतूस और 16 हजार 3 सौ रुपये नकद चोरी का माल जब्त कर लिया हैं। इन अपराधियों के उपर सुपौल से लेकर पूर्णिया और कटिहार तक लुटने के कई मामले दर्ज किए गए हैं।


त्रिवेणीगंज एसडीपीओ गणपति ठाकुर का कहना है कि प्रिंस यादव का मामला पिछले कई सालों से फरार चल रहा था और सुपौल, पूर्णिया सहित कटिहार जिला में लगातार लूट की वारदात को अंजाम देते रहे है।
दरसल् फरार रहकर अपराधी ने अपना गैंग बनाया और अपना चोरी के घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया था। यह पूर्णिया और कटिहार जिला को अपना सेंटर बनाया हुआ था। बीती रात सूचना मिली थी कि कुख्यात प्रिंस अपने घर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गांव आनेवाला है। आनन-फानन में त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह के नेतृव में टीम का गठन कर सुबह लगभग 3:30 बजे छापामारी की गई और अपराधी प्रिंस यादव व उसके तीन सहयोगी को हथियार सहित पुलिस अधिकारी ने अपने कब्जे में गिरफ्ता कर लिया ।