माफिया अतिक असरफ से जुड़ी कई अहम जानकारी सामने या चुकी है । जबसे आतिक की हत्या हुई है उससे संबंधित छानबीन मे कई सारी बातें सामने निकल के या रही हैं ।.
दरअसल आज दोपहर यूपी पुलिश के हवाले से एक और खबर सामने आ रही है । दरअसल अतिक असरफ के प्रयागराज स्थित दफ्तर मे फर्श पर ताजे खून के धब्बे और खून के धब्बों के साथ एक महिला की साड़ी और चूड़ी मिली है । पुलिश इस मामले की छानबीन कर रही है । पुलिस के मुताबिक यह अतिक का पुराना दफ्तर था जो की अब खाली था ।
पुलिश ने जब यहाँ छानबीन सुरू की तो सीढ़ियों और फर्श पर ताजे खून के धब्बे मिलें साथ ही खून मे लिपटी एक साड़ी ओर महिला के अन्डर गार्मेंट्स मिले । साथ ही कुछ चूड़ियाँ भी मिली जिस पर खून के धब्बे जमे हुए हैं ।
पुलिस यह अंदाजा लगा रही है कि किसी महिला कि हत्या कर उसके लाश को काही फेंक दिया गया है । ऐसा संभावित है कि उसके साथ रेप भी हुआ हो । बहरहाल पुलिस इस छान बिन मे जुटी है ।