बिहार में शराब सप्लाई का नया तरीका, दरवाजों में भर कर ले जा रहें थे शराब की बोतलें।

0
222

बिहार शराब मुक्त हो इसके लिए नितीश सरकार हर संभव कोशिश कर रही है परन्तु लोग अजीब अजीब तरकीब लगा कर शराब की तस्करी कर रहें हैं। अब एक ऐसा ही शराब तस्करी का मामला सामने आया है जिसे देख कर हर कोई हैरान है। दरअसल बिहार में शराब की सप्लाई करने के लिए तस्ककरों ने एक नया तरीका ढूंढ लिया था वह दरवाजों के भीतर शहरब की बोतले सजा कर रखते थे ताकि पुलिस को शक न हो। और इस बार भी दिल्ली से 6 दरवाजों में शराब की 2112 बोतलें छिपाकर तस्कर बिहार ले जा रहे थे.

पुलिस को मिली थी टिप

जिसके बाद दिल्ली के आउटर नॉर्थ जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम को यह खबर मिली की कुछ लोग बिहार में शराब ले जाने की कोशिश कर रहें है जो की टेम्पो के जरिये जा रहा है। पता चला था कि पंजाब ब्रांड की शराब की बोतलों को टेंपो में लादकर दिल्ली से बिहार ले जाया जा रहा है. आनन-फानन पुलिस की टीम एक्शन में आई और उस टेंपो को जनता फ्लैट सेक्टर-25 रोहिणी के पास पकड़ लिया गया। जांच के दौरान पता चला की ड्राइवर रोशन और सर्वजीत सिंह 6 दरवाजों में शराब की 2112 बोतलें छिपाकर बिहार ले जा रहें थे। फिलहाल दोनों पुलिस की हिरासत में हैं और और पुलिशः मामले की छानबीन में जुटी हुई है।