परिजनों के अनुसार, मृतक कृष्ण कुमार साह को शराब के मामले में 29 मई को केवटी थाने ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उनका आरोप है कि जेल से लगातार कृष्ण कुमार के परिजनों से जेल में सुविधा देने के नाम पर कभी पांच हजार तो कभी दस हजार रुपये की मांग की जा रही थी.


दरभंगा. जेल में बंद एक कैदी कृष्ण कुमार साह की मौत के बाद खलबली मच गयी. मृतक का परिवार ने इसे हत्या करार देते हुए दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल में हंगामा किया. परिजनों ने सीधे जेल प्रशासन और जेल में बंद दबंग कैदी पर कृष्ण कुमार के हत्या का आरोप लगाया. हालांकि, पुलिस का कहना है कि परिजनों ने लिखित शिकायत नहीं की है, अगर कोई शिकायत आती है तो इस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
मारपीट के साथ जेल में हत्या के आरोप पर SDPO कृष्ण नंदन कुमार ने कहा कि परिवारवालों ने अबतक पुलिस को शिकायत नहीं दी है, अगर लिखित शिकायत मिलेगी तो उसकी भी जांच की जाएगी. फिलहाल वरिय अधिकारियों के निर्देश पर पूरे मामले की जांच के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिया गया है.