आपने अक्सर महंगे बजट वाली फिल्मो के बारे में सुना होगा जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है । बात चाहे बॉलीवुड की करे या हॉलीवुड की या फिर क्षेत्रीय फिल्मो की बड़े बजट की फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर अक्सर ही अच्छी कमाई करते हैं । मगर इनके अलावे कुछ ऐसे भी फिल्मे हैं जिनके बजट काफी कम रहें है लेकिन कमाई के मामले में उन्होंने बड़ी बजट वाली फिल्मो को भी मात दे दिया है । आज हम ऐसे ही एक फिल्म के बारे में जानेंगे जिसे बनाने में बहुत कम पैसे खर्च हुए लेकिन कमाई के नाम पर उसने इतिहास खरा कर दिया । दरसल इस फिल्म का नाम पैराणोमल एक्टिविटी है यह फिल्म अमेरिकन हॉरर फिल्म है जिसका निर्देशन ओरेन पैल हैं ।
इस फिल्म की लागत महज 15000 डॉलर हैं जो भारतीय रुपये में लगभग 9 लाख रुपये होती है मगर इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस की बात करे तो इस फिल्म ने कुल 193 लाख डॉलर कमाए जो भारतीय रुपये में तक़रीबन 14 .5 अरब रुपये का ब्यापार किया जो अमेरिकन फिल्म के इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड रहा था । इस फिल्म ने फिल्म ब्यापार की दुनिया में एक अमिट छाप छोर के रख दिया है । इस फिल्म को बनाने में कम लागत के पीछे का कारन यह भी है की इस फिल्म में अधिक लोकेशन का प्रयोग नहीं किया गया है और नाही हाई रेंटेड इक्विपमेंट्स का ।और दूसरा सबसे बड़ा कारन है की इस फिल्म के निर्देशक ओरेन पैल ने निर्देशन के साथ साथ इस फिल्म को लिखने प्रोडूस करने और एडिट करने का का काम खुद किया है उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग भी खुद से ही की है । ओरेन पैल हॉलवुड के एक बेहतरीन डायरेक्टर में से एक हैं हालाँकि उन्होंने पैराणोमल एक्टिविटी के बाकी सीरीज के अलावे बहुत कम ही फिल्मो में काम किया है । मगर उनकी एक ही फिल्म यहबताने के लिए काफी है की वह कितने टलेंड इंसान है ।