जानिए जनगणना क्यूँ है जरूरी ? जानिए इसके फायदे ओर नुकसान

0
424

देश मे जनगणना सुरू हो चुकी है । और इस बार जनगणना कई पहलुओं पर हो रही है । इस बार के जनगणना मे कई और चीजों को जोड़ा गया है । इस बार जनगणना के दौरान कुल 31 सवाल पूछे जाएंगे। सामाजिक स्थित से लेकर आर्थिक स्थिति हर तरह के जनगणना का होना इस बार तय किया गया है । बिहार मे भी जनगणना को लेकर काम सुरू हो चुके हैं । जनगणना की जिम्मेदारी नियोजित शिक्षकों के जिम्मे भी है ।

बिहार मे जातिगत जनगणना को लेकर भी सरगर्मी तेज है । आपकों बात दें कि लंबे समय से राजद जातिगत जनगणना को लेकर मांग कर रही थी जिसके बाद अब बिहार मे जातिगत जनगणना होनी है । दरअसल जनगणना इस लिए किया जाता है की समाज के हर तबके का डाटा सामने आए । कौन स राज्य कौन स तबका कितना पीछे है । उसे किन किन चीजों की आवश्यकता है इसके अलावे देश की आर्थिक स्थिति आदि का पता चलता है । इस क्रम मे बिहार मे जातिगत जनगणना करने के पीछे का उदेश्य बिहार मे जातिगत समीकरण को देखते हुए कौन सीजाती कितनी पिछड़ी हुई है इसका एक मूल्यांकन हो जाए ।