पुलिस ने बताया कि दीपक चौधरी ने अपनी पत्नी सावित्री देवी (25), बेटी काजल कुमारी (3) और डेढ़ वर्षीय बेटी दिव्या कुमारी की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर कर दी
हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. हत्या करने के बाद मुलजिम दीपक चौधरी ने थाने में जाकर हथियार के साथ समर्पण कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया है.
नवादा. बिहार के नवादा में सनकी पति ने अपनी पत्नी और दो बच्चियों की गला रेतकर हत्या कर दी. यह वारदात गोविंदपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के कोलनी जंगल में हुई है. पुलिस के मुताबिक, इस वारदात को माधोपुर गांव के रहनेवाले श्रवण चौधरी के बेटे दीपक चौधरी ने अंजाम दिया है.
पुलिस ने बताया कि दीपक चौधरी ने अपनी पत्नी सावित्री देवी (25), बेटी काजल कुमारी (3) और डेढ़ वर्षीय बेटी दिव्या कुमारी की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर कर दी. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. हत्या करने के बाद मुलजिम दीपक चौधरी ने थाने में जाकर हथियार के साथ समर्पण कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया है.
मुलजिम दीपक चौधरी के परिजनों का कहना है कि उसका मानसिक संतुलन पिछले एक साल से ठीक नहीं चल रहा था और उसका रांची से इलाज भी चल रहा था. इस दौरान वह अपने घर वालों को मारता-पीटता रहता था और गांव के अन्य लोगों से भी गलत तरीके से व्यवहार करता था. दो दिन पहले ही उसने अपने माता-पिता को बुरी तरह से पीटा था. इस पिटाई से पिता का घुटना टूट गया था और आज जब उसकी पत्नी जंगल की तरफ लकड़ी लाने गई हुई थी, तो उसी जंगल के पास उसने अपनी पत्नी और दोनों बच्चियों की हत्या गला रेतकर कर दी.
फिलहाल पुलिस ने मुलजिम दीपक को न्यायिक हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. दीपक पेशे से ट्रक ड्राइवर है और पिछले छह माह से कोई काम नहीं कर रहा था. इस तिहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और हर कोई इस घटना से अचंभित है.