बिहार के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्री तेजस्वी यादव आज कल बिहार भ्रमण पर निकले हुए हैं। इसी क्रम में उन्होंने कल कटिहार के अल करीम विश्विद्यालय कटिहार का भ्रमण किया जहाँ उन्हें दूसरे दीक्षांत समारोह के लिए अतिथि के तौर पर बुलाया गया था।


तेजस्वी यादव ने वहां से स्नातकोत्तर में सफल 36 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया। उन्होंने दीक्षांत समारोह में भाषण के दौरान कहा की प्रमाणपत्र मिलने के बाद चिकित्सक अधिक समय ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा दें। सेवा भाव से किया गया हर व्यवसाय अमर हो जाता है। खासकर चिकित्सा क्षेत्र में यह बात सबसे अधिक लागू होती है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक को धरती का भगवान माना जाता है। उन्होंने उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनसे ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक सेवा देने की बात कही। समारोह में उपस्थित शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने लालू यादव की बात करते हुए कहा की अलख सामाजिक न्याय के मसीहा ने समाज के अंतिम व्यक्तियों को शिक्षा से जुड़ने के आह्वान के साथ की थी। लेकिन किसकी नजर लगी कि सूचक लालू यादव को ही जेल जाना पड़ा और घोटालाबाज बाहर घूमते रहे। इसके अलावे विवि के संस्थापक सह राज्य सभा सांसद डॉ अहमद अशफाक करीम ने 1987 में कटिहार में मेडिकल काॅलेज के स्थापना से लेकर अब तक के इतिहास की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीमांचल के लोगों की दुआओं से यह मेडिकल कॉलेज खड़ी हुई है।
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इसके सन्दर्भ में अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया जिसमे उन्होंने लिखा की ” अच्छा डॉक्टर वो नहीं जो ज्यादा पैसे कमाए ,अच्छा डॉक्टर वो होता है जो ज्यादा से ज्यादा जिंदगियां बचाये “