17 जनवरी 2022 तक बचे हुए सीटों पर उन छात्र-छात्राओं का नामांकन के लिए अप्लाई होगा *
स्नातक प्रथम खंड सत्र (2021-24) मेंं नामांकन से वंचित छात्रों को मिलेगा नामांकन के लिए एक और मौका।
⭕ चौथी सूची जारी होने के बाद भी बच गई है 5893 सीटें जिनपर होगा नामांकन।
⭕ वैसे छात्र- छात्रा जिन्होंने अप्लाई किया था लेकिन उनका नाम अभी तक किसी भी लिस्ट में नाम नहीं आया
या
जिनका नाम लिस्ट में आया था लेकिन किसी कारणवश नामांकन नहीं करा पाए उन छात्रों का लिया जाएगा नामांकन।
⭕17 जनवरी 2022 से विश्वविद्यालय के पोर्टल पर कर सकते हैं आवेदन । आवेदन के लिए मिलेगा पांच दिन का समय।
⭕ एडमिशन के लिए कालेज और विषय बदलकर कर सकते हैं आवेदन। पांच कालेजों को चुन सकते हैं छात्र-छात्रा।
⭕ मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा नामांकन।
⭕ सभी कालेजों में विषय के अनुसार उपलब्ध सीटों की जानकारी दिए गए लिंक द्वारा कर सकते हैं चेक-
/jpvadmission.org
आज के टीडी एजुकेशन में इतना हीं देखते रहें टीडी न्यूज नमस्कार।