1.78 लाख सिकक्षकों के बहाली पर कैबिनेट ने लगाई मुहर ।

0
208

बिहार शिक्षक बहाली के लिए अब बिहार सरकार ने रास्ता साफ कर दिया है । बिहार के 178036 सिकक्षकों की बहाली पर अब मुहर लग चुकी है । दरअसल आज सुबह नए शिक्षक नियमावली पर निर्णय लेने के लिए नीतीश कुमार ने कैबिनेट के साथ एक बैठक की जिसमे शिक्षक बहाली को लेकर चर्चा हुई है । और अंत मे कैबिनेट ने शिक्षक नियमावली के तहत बहाली की प्रक्रिया पर मुहर लगा दिया है । आपको बात दें की शिक्षक बहाली अब BPSC यानि बिहार लोक सेवा आयोग के अंतर्गत चली गई है ।

10 मई तक तैयार हो जाएगा पाठ्यक्रम

कैबिनेट के बैठक के दौरान नए नियमावली के तहत परीक्षा के लिए मान्य पाठ्यक्रम , परीक्षा का स्वरूप ,प्रारूप तथा संबंधी सवालों की जानकारी 10 मई तक उपलब्ध करानी है । ऐसा माना जा रहा है की मई के अंतिम सप्ताह तक bpsc की ओर से बहाली के लिए परीक्षा की सूचना जानकारी दे दी जाएगी । और परीक्षा संबंधित सारे कार्य जुलाई के अंत तक हो जाएंगे ।