JKPSC recruitment 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर के 173 पदों पर निकली वैकेंसी,जानिए पूरी डिटेल

0
223

JKPSC recruitment 2021: जम्मू एंड कश्मीर लोक सेवा आयोग  ने असिस्टेंट प्रोफेसरों  की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। हालांकि इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। यह 8 सितंबर से शुरू होगी और 7 अक्टूबर, 2021 तक चलेगी। इस दौरान जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल पोर्टल jkpsc.nic.in/ पर जाकर लॉगइन करना होगा। JKPSC इस भर्ती अभियान के तहत कुल173 पदों पर नियुक्ति करेगा। वहीं इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का अधिवास होना चाहिए।


आइए जानते है वैकेंसी की पूरी डिटेल्स दरसल
गणित- 5, बायोकेमिस्ट्री-2, पर्यावरण विज्ञान- 15, इलेक्ट्रॉनिक्स- 3, कंप्यूटर एप्लीकेशन / बीसीए / एमसीए- 1, भूगोल-8, शिक्षा-6, हिंदी-12, राजनीति विज्ञान- 23, उर्दू- 15, अर्थशास्त्र- 14, इतिहास- 10, दर्शन- 5, समाजशास्त्र- 26, सांख्यिकी- 1, इस्लामी अध्ययन- 5, वाणिज्य- 3, रेशम उत्पादन- 1, टूर एंड ट्रैवल- 2, सूचना और प्रौद्योगिकी- 7, औद्योगिक रसायन विज्ञान-1, जैव सूचना विज्ञान- 3, और बीबीए/एमबीए और मैनेजमेंट- 5

इसके लिए उम्र सीमा की अगर बात करें तोओपन मेरिट श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और उनका जन्म 1 जनवरी 2003 के बाद या 1 जनवरी 1981 से पहले हुआ हो। इसके अलावा आरबीए, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, एएलसी/आईबी, पीएसपी और ओएससी श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों की आयु 43 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और उनका जन्म 1 जनवरी 2003 के बाद या 1 जनवरी 1978 के बाद हुआ हो। पीएचसी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों की आयु अधिक नहीं होनी चाहिए। 42 वर्ष से अधिक और 1 जनवरी 2003 से पहले पैदा हुए या 1 जनवरी 1977 के बाद पैदा होने चाहिए। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।