नवोदय विद्यालय में 1925 पदों पर आई भर्ती, कहीं छूट न जाए मौका

0
222

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. नवोदय विद्यालय समिति ने बंपर भर्तियां निकाली है. इस भर्ती के माध्यम से ग्रुप A, B और C के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. पात्र उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. आवेदन की प्रक्रिया 12 जनवरी से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तारीख 10 फरवरी 2022 है. इस भर्ती के माध्यम से विभाग में कुल 1925 पदों को भरा जाएगा.

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. स्टेनोग्राफर, डिवीजन क्लर्क, मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर कुल 3800 भर्तियां निकाली गई हैं. इस सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari) के लिए जो लोग आवेदन करना चाहते हैं वे अधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू होगी और 15 फरवरी आवेदन की अंतिम तिथि होगी. उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और कंप्यूटर स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.