हम अक्सर अपने दोस्तों या परिवार के साथ खाना खाने रेस्टुरेंट जाते हैं ।खाने के बाद हम बिल का भी भुगतान करते हैं पर क्या आपने कभी नोटिस किया है की हम जितने का खाना आर्डर करते है बिल हमेशा उससे ज्यादा आता है ,क्या आपने कभी सोचा की आखिर ऐसा क्यों होता है । आप में से कई लोग शायद जानते भी है की वो एक्स्ट्रा चार्जेज सर्विस चार्ज होता है यानी आपके खाने के दौरान जो सेवा दी जाती है ये पैसे उसके लिए ली जाती है . परन्तु क्या आपको पता है की आप इन एक्स्ट्रा चार्जेज देने से बच सकते हैं ।
जी हाँ अगर आप किसी रेस्टुरेंट में खाना खा रहें हैं तो आप केवल उतने ही पैसों का भुगतान कर सकते हैं जितने पैसों का आपने खाना खाया है आपको सर्विस चार्ज देने की कोई जरुरत नहीं होती है । दरअसल रेस्टुरेंट में ले रहे एक्स्ट्रा चार्जेज को देखते हुए कंस्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री ने अप्रैल 2017 में एक सुचना जारी किया था की कोई भी रेस्टुरेंट किसी भी ग्राहक से उसकी मर्जी के खिलाफ सर्विस चार्ज सम्मिलित नहीं कर सकता । यह उपभोक्ता पर निर्भर करता है की वो सर्विस चार्ज देना चाहता है की नहीं अगर कोई रेस्टुरेंट इसे अनिवार्य करता है तो उसपे उचित करवाई और जुर्माना भी लगाया जा सकता है । इसलिए अब जब कभी आप किसी रेस्टुरेंट में जाये तो इसका निर्णय आप ले की आपको सेवा शुल्क देना है की नहीं और अपने पॉकेट से ज्यादा पैसे खर्च होने से बचाये । बहरहाल आज के टीडी कौलेज में इतना ही देखते रहें टीडी न्यूज़ ।