आपको और हम सभी को एक ही जिंदगी मिलती है और बहुत कम टाइम के लिए जिंदगी हमें मिली है जिंदगी का हम क्या बनाते हैं और क्या पकाते हैं यह हमारे हाथ में होता है किस्मत से कमजोर लोगों की निशानी होती है और उनका बात करने का अंदाज होता है जिंदगी में अगर आगे बढ़ना है तो हर मुश्किलों का सामना ऐसे करो जैसे वह मुश्किलें नहीं बस हमें खुशी का ठिकाना है यह मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बहुत है मेरी मुश्किलों से कह दो मेरा खुदा हम सभी को जिंदगी का असली मतलब समझना चाहिए और उसके लिए अपने आप को बेहतरीन ढंग से समझना चाहिए दूसरों की मदद करना चाहिए और हर एक चीज और हर एक पल में खुशी ढूंढना चाहिए क्योंकि बहुत कम ही लोग हैं दुनिया में जो कल सुबह उठेंगे हम सभी को एक दिन मरना है और हमारी जिंदगी बहुत 1 दिनों की होती है तो खुलकर खुशहाल मन से जीना चाहिए और इस मकसद को कामयाबी के तरफ ले जाना चाहिए #love #motivation #enjoy #live #Motivate #inspire #aspire #give #life