परिवार एक ऐसा शब्द है जिसके किये हर हद गुजर जाने का मन करता है। परिवार के बिना इंसान की जिंदगी का कल्पना बेहद कष्टदायक और नाखुश दीखता है। परिवार के साथ कभी कभी लोग उन उचाईयों को छू लेते है जो अकेले छू पाना नामुमकिन सा लगता है। दुनिया में कितने ही ऐसे लोग हैं जिन्हे कभी परिवार ही नहीं मिला। आप खुश हैं की आपके पास परिवार है तो अपने ब्यस्त जीवन से कुछ समय निकल कर अपने परिवार में दे ताकि आप उन खुशियों का आनंद ले पाए जिनके आप हक़दार हैं।