साइबर अपराधी आय दिन किसी न किसी को लूटने के लिए नये-नये तरकीब की इज़ाद करते रहते हैं। इस बार साइबर क्रिमिनलों ने पटना के स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को निशाने पर लेने के लिए जाल बिछाया है।


बिजली कंपनी के CMD ने कहा कि ऐसे फ्राड मैसेज से सतर्क रहें। किसी भी जानकारी के लिए बिजली विभाग के कार्यालय से संपर्क करेंगे। बिजली कंपनी CMD ने बताया है कि बिजली कंपनी रात में या छुट्टी के दिन बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं की लाइन नहीं काटती है। बिजली काटने से पहले अगर किसी उपभोक्ता को बिजली कंपनी द्वारा मैसेज भेजा जाता है तो उसमें मोबाइल नंबर नहीं रहता है।
किसी अनजान लिंक के माध्यम से पेमेंट करने से बचें। उपभोक्ता अपने बिजली बिल का भुगतान स्मार्ट मीटर ऐप या फिर बिहार बिजली ऐप पर कर सकते हैं। पटना में बिजली चोरी रोकने के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है।
बिजली कंपनी के CMD संजीव हंस ने गुरुवार को स्मार्ट प्रीपेड मीटर व अन्य उपभोक्ताओं को सतर्क करते हुए उन्होंने कहा कि साइबर अपराधियों से सावधान रहें। साइबर अपराधी द्वारा फ्राड मैसेज भेजा जा रहा हैं। साइबर अपराधि स्मार्ट प्रीपेड मीटर तथा अन्य उपभोक्ताओं को बिजली बिल बकाया होने के मैसेज के साथ एक मोबाइल नंबर तथा बिजली बिल जमा किए जाने को एक लिंक भेज कर लोगों को लूटा जा रहा हैं।और यह भी कहा जा रहा कि अगर तय अवधि तक बिजली बिल जमा नहीं किया तो कनेक्शन काट दिया जाएगा। मैसेज में जो नंबर दिया जाता है उस पर फोन करने पर तुरंत फोन काट दिया जाता है।
इसके बाद एक लिंक के जरिए उपभोक्ताओं से एक ओटीपी ले लिया जाता है और उनके खाते से पैसा निकाल लिया जाता है। राजधानी के स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को ऐसी जालसाजी से बचने की सलाह दी गई है।