बिहार में रामनवमी 10 अप्रैल को मनायी जाएगी ।रामनवमी के शुभ अवसर पर शहर में शोभायात्रा निकाला जाता है। इस बार भी शोभायात्रा निकलेगा। इसको लेकर बिहार के सभी जिलों में प्रशासन ने तैयारी कर ली है।


बिहार के सभी जिलों में जिलाधिकारी और पुलिसधिक्षक ने बैठक कर दिशा निर्देश भी जारी कर रहे है। रामनवमी के दिन शोभायात्रा के दौरान बिजली के तार से कोई दुर्घटना ना हो इसको लेकर विभाग पहले से ही तैयारी कर रहा है।
12 घंटे नहीं रहेगी बिजली।
सासाराम जिले में रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे से लेकर रात 11 बजे तक शहर में बिजली बंद रहेगी। इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रेम कुमार प्रवीण ने बताया कि रामनवमी को देखते हुए यह पहल की गयी है।
उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल को 12 घंटे 11 हजार के विभिन्न फडरों की लाइन आंशिक या पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। जिसके कारण 25 हजार घरों में बिजली नहीं रहेगी। मुख्यतः फीडर नंबर दो की बिजली सबसे अधिक बाधित होगी व फीडर नंबर एक एवं फीडर नंबर तीन की बिजली आंशिक रूप से बाधित होगी।
राम नवमी शोभायात्रा को लेकर पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। पुलिस इस बार शरारती लोगो पर तो नजर रखेगी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भड़काने खबर फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण एंव आपसी भाईचारे के साथ मनाने के लिए अपील की गयी है। जिला प्रशासन ने असामाजिक और उपद्रवी तत्वों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है। जिले के महत्वपूर्ण मंदिरों तथा संवेदनशील स्थलों पर पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे।