बिहार में शराबबंदी है। लेकिन प्रदेश के छोटे शहरों और गांव को तो छोड़िये राजधानी पटना में ही लगातार शराब की तस्करी पकड़ी जा रही है। पटना के पिरबहोर थाना क्षेत्र में शराब तस्करी का गजब ही का मामला सामने आया है।


शराब तस्कर रसोई गैस के सिलेंडर में शराब छुपाकर लाया जा रहा था जिसका पर्दाफाश पुलिस ने किया । पुलिस ने इस मामले के दौरान 50 लीटर देशी शराब पकड़ी और साथ ही शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया।
पता चला कि रसोई के गैस सिलेंडर में शराब छुपाकर तस्करी करने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर छापेमारी की और मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि कई दिनों से खरब मिल रही थी कि अनोखे तरीके से शराब तस्करों के द्वारा शराब डिलीवरी की जा रही है ।
वहीं पुलिस को पता लगते ही शराब तस्कर सावधान हो जा रहे थे। और इन सब के बीच मंगलवार को लगभग 50 लीटर देशी शराब के साथ शराब उसकी तस्करी करने वाले तस्कर को भी पकड़ लिया गया ।
शराब तस्कर का नाम भूषण राय है, जो कि सबलपुर दियारा का रहने वाला है। भूषण राय शराब डिलीवरी का काम करता था। वहीं शराब माफिया नाम भोली राय बताया गया है। पीरबहोर थाना की पुलिस शराब तस्कर को पकड़कर पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। और इन तस्करी से जुड़े सभी तस्कर पर कार्यवाही की जाएगी।