सेवा एक ऐसी भावना है जो हर किसी के अंदर नहीं होती। ……
यह एक जूनून होता है जिसे जी पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती । परन्तु समाज में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने यह शाबित कर दिया है कि सेवा धर्म से ओत प्रोत इंसानियत आज भी बरकार है जो मजबूर और लाचार के लिए अपने हृदय में दरकार रखता है…आज हम ऐसे ही एक इंसानियत के धनि और समाजसेवी की बात करेंगे जिन्होंने अपने फाउंडेशन के जरिये कई गरीब और समाज के पिछड़े लोगों की मदद कर समाज में उनके उत्थान की कोशिश कर रहे हैं । जी हाँ.. हम बात कर रहें है बिहारशरीफ के crpf के जवान और समाजसेवी एसएम शम्स जमाल की जिन्होंने न सिर्फ सेना में रह कर देश की सेवा कर रहे हैं बल्कि अपने बचे समय में देश की जनता और जरूरतमंद लोगों के उत्थान के लिए तत्पर हैं
जैसा कि मैने आपको बताया कि समाजसेवी शम्श जमाल सी आर पी एफ से संबंधित हैं और अच्छे काम के लिए अपने विभाग सीआरपीएफ में भी अनेक ट्रॉफी और मेडल प्राप्त किया है …..
2019 – 2020 में सीआरपीएफ के डीजी ने भी डीजी डिस्क और प्रमाण पत्र भी दिया है…
एंटी नक्सल कोर्स2019 में शम्श जमाल को बेस्ट फायर का ट्रॉफी प्राप्त हुआ और इन्होने अपने विभाग के ट्रेनर कोर्स में आई ग्रेडिंग से पास किया है…..
सीआरपीएफ के साथ-साथ एनडीआरएफ में भी 8 साल तक डिपोर्टेशन के रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है और वहां भी ऐसे ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर रहकर महाराष्ट्र केरला तमिलनाडु आंध्र प्रदेश और अन्य स्टेट के पुलिस को भी ट्रेनिंग दिया है….
समाजसेवी एसएम शम्स जमाल अपनी अपनी संस्था “ए नावेल स्टेप फाउंडेशन” के जरिये समाज के उन तबको की मदद करते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं । शम्स जमाल की यह फाउंडेशन समाज के पिछड़े और दबे कुचले लोगों की हर क्राइसिस में मदद करता है । सेवा की भावना लिए कोरोना के बिकट परिस्थिति में ..ए नावेल स्टेप फाउंडेशन ने गरीबों के बिच राशन और जरुरी सामान बांटे, उनके बिच मास्क और सैनिटाइज़र बांटने के साथ साथ फाउंडेशन ने कोरोना के दौरान सेवा करने वाले कोरोना वर्रिएर्स को भी सम्मानित किया.. इसमौके पर जागरूकता अभियान के चेयर मैन डॉ धर्मेंद्र कुमार भी मौजूद रहे . शम्स जमाल ने सेना में रहते हुए अपने उत्थान के बजाय लोगों के उत्थान के बारे में ज्यादा सोचा है..
बीते 15अगस्त को S.M.Shamsh Jamal ने ए नावेल स्टेप फाउंडेशन के प्रांगण में 75 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन और संदेश प्रसारित कर राष्ट्र भक्ति और देशप्रेम के साथ साथ सेवा और श्रद्धा का मिशाल पेश किया है । इस दौरान उन्होंने कुछ समाज सेवियों को सर्टिफिकेट भी बितरित किया साथ ही उन्होंने अगस्त 2021 के अंत तक गरीब बच्चों और बच्चियों को मुफ्त कंप्यूटर की शिक्षा देने की घोषणा की । उन्होंने कहा समाज के सभी गरीब बच्चे बच्चियों के बीच जो पैसा देकर कंप्यूटर एजुकेशन लेने में असमर्थ है वैसे लोगों को फ्री (Free)कंप्यूटर एजुकेशन दिया जाएगा …इस मौके पर मौजूद संस्था के डिप्टी सेक्रेटरी मोहम्मद उस्मान रिजवी, कोषा अध्यक्ष मोहम्मद शकील अख्तर उर्फ शेरा मेंबर मोहम्मद अरमान ,मोहम्मद मोना, मोहम्मद भुट्टो, कहकशां परवीन ,कोहिनूर सना, नीतू कुमारी, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद आतिफ ,मोहम्मद मोना ,मोहम्मद हरीश, मेराज, शाहबाज, मोहम्मद आरिफ ,अशरफ, जियाउर रहमान, जावेद ,काशिफ, कामरान ,श्री भाई शारदा एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.
संस्था के अध्यक्ष शम्श जमाल की सक्रियता हीं है कि क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव के लिए तत्पर इनकी विचारधारा से प्रभावित संस्था के संरक्षक पूर्व डीजीपी श्री अनिल सिंह पूर्व सांसद श्री अरुण सिंह डॉ धर्मेंद्र कुमार मोहम्मद मासूम रजा पूर्व स्पेशल पीपी जमुई कोर्ट और सेक्रेटरी मोहम्मद अनवर रिजवी आजाद फोन के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस की बधाई दिए।
नित नए मानक सिद्ध करती यह संस्था और शम्स जमाल की सक्रियता ने विद्यार्थियों के लिए अपने फाउंडेशन ए नावेल स्टेप फाउंडेशन के प्रांगण में एक लाइब्रेरी भी चलाती हैं और जरुरी किताबों को मुहैया कराती हैं
.समाजसेवी शम्स जमाल की सेवा भावना और लोगों के प्रति आस्था और समर्पण का ही फल है की उन्हें भारत सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान लोगों के मदद करने के लिए प्रबुद्ध रत्न अवार्ड से सम्मानित किया है । दिल्ली में इस समारोह को ऑनलाइन सम्मान समारोह में उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया गया । वो बिहार से एकलौते ऐसे समाजसेवी हैं जिन्हे इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है । आपको बता दें कि
भारत सरकार ने प्रबुद्ध रत्न अवार्ड 2021 दिल्ली में आयोजित किया और पूरे भारत से ऐसे लोगों को चुना जो समाज में अच्छे कार्य किए हैं उन्हे हीं प्रबुद्ध रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। जिस के चेयरमैन परवीन दामले और सेक्रेटरी डॉक्टर स्नेही थे..सचमुच शम्श जमाल जैसी शख्सियत की जरूरत
समाज को है जो अपनी जरूरतों से परे समाज के लोगों की जरूरतों को ज्यादा महत्व देते हैं । तभी तो देश इनके जज्बे और सेवा भावना को सलाम करता है ।