यह धरती कितनी सुंदर है इसे और भी सुंदर बनाना है। पर अफसोस कि यह धरती प्रदूषित होती जा रही है वही पेट्रोल और डीजल की महंगाई ने नाक में दम कर रखा है..ऐसे में CNG और Bio गैस की ही एक विकल्प बचा है जिससे धरती और मानवता को प्रदूषण से बचाया जा सकता है …


आपको बता दें कि आज के इस सोशल एपिसोड में हम सारण के कोपा थाना अन्तर्गत सर्वोतो प्रोड्यूसर कंपनी के ऑफिस में पहुंचचे है जहां की कार्य शैली से हम आपको औगत करा रहें हैं ..आपको बता दूँ कि एमसीएल सिर्फ एक संगठन नहीं है बल्कि हमारे देश को ईंधन के क्षेत्र में स्वतंत्र बनने , पर्यावरण संरक्षण को बदलने और जनता को सशक्त बनाने के लिए एक क्रांति है। इन्होने एक ऐसा व्यवसाय बनाने का फैसला किया जिसका समाज और धरती माता पर गहरा प्रभाव पड़ेगा।


एमसीएल का मुख्य उद्देश्य गैर-खाद्य फीडस्टॉक जैसे जटरोफा, शैवाल, बायोमास और कचरे से स्थायी स्वच्छ ईंधन का निर्माण करना है। हालाकि मीरा क्लीन फ्यूल दशक से भी अधिक समय से ग्रामीण विकास का अग्रदूत हैं, जैसे जैविक खेती, ऊर्जा फसल खेती, बायोमास खेती और किसानों को नवीन ग्रामीण परियोजनाओं के माध्यम से आय सृजन के वैकल्पिक रास्ते प्रदान करना, और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को स्थायी रूप से समर्थ बनाना इनका मुख्य उद्देश्य है ..
इस मॉडल को सफल बना रहें सारण के राजेश दिलवाले अपने सेंटर से सर्वोतो प्रोड्यूसर द्वारा अनेक किसानो को जोड़ रहें हैं ताकि किसान ज्यादा से ज्यादा कमा सके ,राजेश दिलवाले के पहल से अनुमंडल स्तर पर ग्रास की खेती कराना और उस ग्रास को bio गैस के लिए प्रोसेस करना सचमुच ईंधन के क्षेत्र में नयी क्रांति का अग्रदूत बनेगा और साथ हीं किसान भी इस खेती को करके ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाएंगे ,,
ज्ञात हो कि प्रदूषण को कम करने के क्षेत्र में अनेक कंपनिया और सरकारी योजनाएं सक्रिय हैं पर mcl यानी मीरा क्लीन फ्यूल लिमिटेड की सक्रियता को आधार बना कर सर्वोतो कंपनी के समन्वयन में सर्वोदयम के निर्देशक राजेश दिलवाले इतिहास रचने को तैयार हैं ..


आने वाले समय में हरित क्रांति का सूत्रधार बनकर उभरेगा भारत का हर किसान ..हमे लगता है कि सभी किसानो को bio गैस बनने वाले ग्रास की खेती शुरू कर देनी चाहिए जिससे वो लाखों मुनाफा कमा सकते हैं ..और हमारा भारत ईंधन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकता है …तो आज के सोशल एपिसोड में हम बात कर रहें थे cng और bio गैस के क्षेत्र में क्रांति करने वाले mcl के मॉडल पर सक्रिय सर्वोतो के कोर्डिनेशन में sarvodayaम के मैनेजिंग डाइरेक्टर राजेश दिलवाले की जिन्होने ग्रामीण विकास के मद्देनजर अपने क्षेत्र को प्रदूषण रहित बना कर किसानो मजबूत और खुशहाल बनाने हेतु सतत प्रयत्नशील हैं ..अगले एपिसोड में हम फिर मिलेंगे तबतक आप देखते रहें टीडी न्यूज़ नमस्कार