आज जगदम महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य एवं समाजसेवी तथा वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री सुशील बाबू के तीसवी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने कहा की स्वर्गीय सुशील बाबू एक महान शिक्षाविद के साथ-साथ एक कुशल समाज के प्रहरी के रूप में भी लोग उन्हें जानते हैं उन्हें शिक्षा सामाजिक राजनीतिक एवं खेल के क्षेत्र तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व योगदान दिया है जो आज के युवाओं के लिए मील का पत्थर है अपने पिता के पुण्यतिथि पर याद करते हुए उनके पुत्र मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि की मेरे बाबूजी हम सभी पुत्रों को सदैव समाजिक कार्यों के लिए प्रेरित करते रहते थे
दहियावां टोला आमी निवास के प्रांगण में उनकी तीसवी पुण्यतिथि मनाई गई जहां समाज के हर वर्ग के लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिया अधिवक्ता मदन कुमार सिंह ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में मुख्य अतिथि एवं वक्ता भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ,मंत्री बलवंत सिंह, दिनेश कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह ,मुकेश कुमार सिंह , वरिष्ठ अधिवक्ता बृजेंद्र कुमार सिंह बबलू, नूतन सिंह, राजेश कुमार सिंह, सुदेश कुमार सिंह , अमरेश कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।।