एक स्वस्थ्य शरीर एक बेहतर सोच को जन्म दे सकती है और वह सोच समाज के उठान के लिए उचित साबित हो सकता है । और इस स्वस्थ शरीर को पाने के लिए खेल का होना जरुरी है । खेल की भावना से खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना देश के विकास के हिट में उठाया गया एक उत्क्रिस्ट कदम है। इसी भावना को अपने क्षेत्र में वर्षों से बढ़ाते आ रहे हैं समाज सेवी कमलेश राय और उनकी पत्नी रीता देवी । जिला पार्षद के पद पर रहते हुए कमलेश राय ने अपने समाज में ब्याप्त समस्याओं के निवारण के साथ युवाओं को खेल के प्रति सजग और प्रोत्साहित करते आ रहे हैं । कमलेश राय और उनकी पत्नी रीता देवी ने समय समय पर युवाओं के लिए क्रिकेट फुटबॉल और अन्य खेलों का आयोजन किया ताकि युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके और क्षेत्र के विकास में एक कड़ी और जुड़े । यह खेल से सम्बंधित युवाओं के लिए उनके जरुरत का सामान भी उपलब्ध कराते हैं
वे समय समय पर युवओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत भी करते आ रहे हैं । कमलेश राय और उनकी पत्नी रीता देवी का मानना है की एक स्वस्थ युवा एक बेहतर सोच को जन्म दे सकता है जो समाज के विकास के लिए उचित साबित हो सकता है और इसके लिए खेल एक बेहतर विकल्प है । कमलेश राय की पत्नी रीता देवी एक बार फिर जिला पार्षद के पद पर चुनाव लड़ रही है ताकि पिछली दफा युवाओं के खेल के विकास में जो कसर बाकी रह गई थी उसे पूरी की जा सके । क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता इस बात का सबूत है उन्होंने जिला पार्षद के पद पर रहते हुए अपनी कर्तव्यों का निर्वहन पूरी सच्चाई और ईमानदारी से किया है और एक बार फिर उन कार्यों का निर्वहन करने को तैयार हैं ।