वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (मंगलवार) यानी एक फरवरी को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए देश का बजट पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि रेलवे छोटे किसानों, एमएसएमई के लिए नए उत्पाद विकसित करेगा. लोकसभा में सीतारमण ने 2022-23 का आम बजट (Union Budget) पेश करते हुए इस बात की ओर ध्यान दिलाया कि केंद्र एवं राज्य सरकारों के प्रयासों के कारण रोजगार एवं उद्यम अवसरों में वृद्धि हो रही है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 3 साल में 400 नई वंदे भारत ट्रेनें शुरू की जाएंगी. उन्होंने यह भी कहा कि घरेलू तिलहन उत्पादन को बढ़ाने के लिए एक युक्तिसंगत योजना लाई जाएगी जिससे आयात को कम किया जा सके.
भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि देश की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण एक बेहतरीन एवं आमजन से जुड़ा हुआ बजट संसद में पेश किया एक वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी इस तरह का बेहतरीन बजट जिसमें सभी वर्गों का समान ख्याल रखा गया है इसके लिए वित्त मंत्री बधाई की पात्र हैं, निश्चित यह बजट देश को नई दिशा और दशा देने वाला है एक आत्मनिर्भर भारत के दिशा में एक मजबूत कदम है आज के इस बजट में युवाओं किसानों महिलाओं तथा पेंशन धारी बुजुर्ग अभिभावकों का भी ख्याल रखा गया है तथा नई सड़कों के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया गया.टैक्स चोरी को रोकने के लिए करे कठोर कदम उठाए गए जो अपने आप में सहारननीऐ एवं देश को मजबूत करने वाला है।।