16 करोड़ की जिंदगी ,जी हाँ आपने सही सुना 16 करोड़ की जिंदगी। एक ऐसी जिंदगी जिसने कुछ महीने पहले ही दुनिया में कदम रखा ,ऐसी जिंदगी जिसने दुनिया तो क्या अपने माँ बाप के चेहरे के अलावा कुछ नहीं देखा ,ऐसी जिंदगी जिसे मौत भी ले जाने से पहले एक बार तरस खा जाए। हम बात कर रहे है एक ऐसे मासूम जिंदगी की जिसे मौत दिन प्रति दिन अपने करीब बुला रही है ,और लाचार माँ बाप ऊपर वाले से दुआ कर रहें है की उसकी जिंदगी बक्श दें। दरअसल पटना के अयांश जो महज 8 महीने का है एक दुर्लभ और गंभीर बिमारी से ग्रसित है। जिसे बचाने के लिए एक इंजेक्शन की जरुरत है ,जिसे लगाने से अयांश के जीवन को बचाया जा सकता है। इस इंजेक्शन की कीमत 16 करोड़ है। दरअसल अयांश को एसएम्इ टाइप 1 नाम की गंभीर बिमारी है। इस बिमारी में शरीर के पार्ट्स धीरे धीरे काम करना बंद कर देता है। अयांश के केश में अयांश का अपने गर्दन और पैर पर कण्ट्रोल नहीं है। उसके गर्दन और पैर की मूवमेंट ख़तम हो चुकी है और धीरे धीरे यह बिमारी बढ़ती जा रही है। 16 करोड़ के इंजेक्शन को लगा पाना अयांश के माँ बाप के लिए ही नहीं बल्कि हर उस सक्श के लिए मुश्किल है जो एक मिडिल क्लास परिवार से नाता रखता हो ऐसे में अयांश की जिंदगी के लिए उसके माता पिता ने लोगो से मदद की उम्मीद किया है। वह सोशल मीडिया के जरिये अपनी बात लोगों और नेताओं तक पहुचाने की कोशिस कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अयांश की तकलीफ देख कर लोग मदद करने के लिए आगे बढ़ रहें हैं। उसका मासूम और खुबशुरत से चेहरे की मुस्कान को बचाने के लिए लोग हर संभव कोशिश कर रहे हैं ,जिनसे जितना बन पा रहा है वो उतनी मदद कर रहें हैं।
अयांश की बड़ी बहन अनोखी जो खुद 6 साल की है सोशल मीडिया पर अपने भाई के इलाज के लिए लोगो से मदद की गुहार लगा रही है। अयांश के माता पिता ने बताया की उन्होंने बहुत से नेताओं के दरवाजे खटखटयाए मगर उनमे से एक दो को छोर कर किसी से कोई मदद नहीं मिल पाई है। कई नेताओं के दरवाजों से उन्हें निराशा ही हाथ लगी है। अयांश को अपना बेटा मान कर महिलायें घर घर जा कर चंदा इकट्ठा कर रहे हैं ,बच्चे अपने गुल्लक लिए अयांश के मदद के लिए पहुँच रहें हैं। पर 16 करोड़ की राशि एक बड़ी रकम होती है ,यह कहना गलत नहीं है की बूँद बूँद से ही तालाब भरता है मगर उसमे वक़्त लगता है और अयांश के पास वक़्त की कमी है। हालाँकि देश के प्रधान मंत्री तक चिट्ठी लिख कर मदद की अपील की गई है ,पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अयांश के माता पिता ने यह उम्मीद जताई है की जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी तक यह बात जायेगी तो वह मदद करने के लिए आगे बढ़ेंगे। हालाँकि इसमें भी कितना वक़्त लगेगा यह तय कर पाना मुश्किल है। अयांश के माता पिता और इंसानियत के तरफ से हमारी भी आपसे विनती है की आप भी अयांश के साँसों के साक्षी बने और उसकी जिंदगी बचाने हेतु मदद करें। कहते हैं की शिशुओं में भगवान् का वास होता है और आपका वह भगवान् अभी पीड़ा और कष्ट की वेदना झेल रहा है। आप सभी से निवेदन है की आप भी मदद के लिए आगे बढे ताकि अयांश को एक नई जिंदगी मिले और उसकी मुश्कान बरकार रहे। मदद करने के लिए निचे सारी डिटेल दे दी गई ,और आप से एक और रिक्वेस्ट है की पैसे सही जगह ट्रांसफर करे ,और अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे हमारे चैनल से ताकि आपकी मदद सही दरवाजे तक पहुंचे। फिलहाल आज के टीडी सोशल शेयर में इतना ही देखते रहे टीडी न्यूज़।