दीपावली में लोग अक्सर नै नै चीजे घर लाते हैं जिसमे ऑटोमोबाइल्स भी शामिल रहती है । ऑटोमोबाइल्स कम्पनियाँ भी दीपावली के मौके पर प्रोडक्ट्स पर काफी छूट देते हैं । तो अगर आप भी इस दीपावली घर में कार लाने की सोच रहे हैं तो आइये हम आपको बताते हैं की कौन सा कार आपके लिए बेहतर होगा वो भी आपके बजट में ।
नंबर 1 ह्युंडई
ह्युंडई कार अपने आकर्षक और स्टाइलिश डिजाइनों के लिए जानी जाती है साथ ही अपने शानदार फीचर्स के वजह से ग्राहकों की पसंद बनी रहती है । ह्युंडई इस दीपावली अपने अलग अलग कारों पर ख़ास ऑफर दे रहा है ।कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इस त्योहारी सीजन में नई कारों पर ₹1.50 लाख तक का लाभ दे रही है। ह्युंडई अपने कारों के मॉडल्स जैसे आई20, सैंट्रो, ग्रैंड आई10, सैंट्रो और ग्रैंड आई20 पर जबरदस्त छूट दे रही है इसके साथ ह्युंडई अपने मॉडल वरना पर भी विशेष छूट दे रही है । तो यदि आप हुंडई कारों के शौक़ीन है तो आपके लिया यह दिवाली काफी फायदेमंद शाबित हो सकती है।
नंबर २
महिंद्रा एंड महिंद्रा
महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी मजबूत कार पार्ट्स और दमदार इंजन के साथ साथ स्टाइलिश कारों के लिए प्रशिद्ध है. महिंद्रा इस दीपावली अपनी कारो पर बम्पर छूट दे रहा है ,हालाँकि यह छूट सिमित समय के लिए है । महिंद्रा अपनी कारों पर 81,500 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इस ऑफर में कंपनी की ओर से 20 हजार रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल सकता है. आपको बात दें महिंद्रा के इस ऑफर में कंपनी ने KUV100 NXT, Bolero, Scorpio, XUV300 और Marazzo MPV को शामिल किया है. तो अगर आपकी पहली पसंद महिंद्रा है तो इस दीपावली ले आइये अपने घर अपनी मनपसंद महिंद्रा की कार ।
नंबर ३
इस लिस्ट पर अगले नंबर पर मारुती सुजुकी की कारें हैं जो इस दीपावली आपके पॉकेट का ध्यान रखते हुए अपनी कारों पर छूट दे रही है । मारुती अपने दो कारों एस-प्रेसो और ऑल्टो पर भारी छूट दे रही है ।जहाँ एस-प्रेसो पर ग्राहक ₹48,000 तक का लाभ ले सकते हैं, वही ऑल्टो को ₹43,000 की छूट पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावे मारुती सुजुकी के अन्य मॉडलों जैसे ईको, स्विफ्ट, वैगनआर, इग्निस, डिजायर,और विटारा ब्रेज़ा पर भी विशेष छूट मिल रही है । तो आप काम बजट में अच्छी कार खरीदना चाहते हैं तो सुजुकी आप के लिए एक बेहतर विकल्प है ।
नंबर ४ रेनॉल्ट
फ़्रांसिसी कंपनी रेनॉल्ट भी अपने आकर्षक कारों के वजह से दुनिया में एक अलग पहचान बना चुकी है साथ ही यह कारों के खरीदारी पर सबसे ज्यादा छूट देने की वजह से भी लोगों की पहली पसंद है । भारत में भी इस दीपावली रेनॉल्ट अपने कारों पर ढाई लाख की छूट दे रहा है ।सबसे ज्यादा डिस्काउंट Renault अपने फ्लैगशिप SUV Duster पर दे रही है, आपको बता दे कि गाड़ी पर ₹50,000 का नकद लाभ और ₹1.10 लाख तक का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है इसके अलावा रेनॉल्ट अपने मिनी गाड़ियों जैसे ट्राइबर, किगर और क्विड आदि पर भी बम्पर छूट दे रही है । हालांकि रेनॉल्ट का यह ऑफर काफी सिमित समय के लिए है ।
नंबर ५
टाटा मोटर्स
देश के सबसे पुराने मोटर्स कारों में से एक टाटा मोटर्स भी हर साल की तरह इस साल भी दीपावली अपने कारों पर छूट दे रही है । टाटा अपने SUV कारों पर भी छूट दे रही है इसी क्रम में हाल में ही अपनी लांच की हुई कार सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच पर भारी छूट दे रही है । टाटा की इस कार की शोरूम कीमत 5.49 लाख है जो की एक बम्पर छूट के साथ मिल रही है । इसके अलावे टाटा कीगर ,,टाटा अल्ट्राज, आदि कारों पर भी छूट मिल रहा है । तो आज ही इस मौके का फायदा उठाये और अपने मनपसंद कार अपने घर ले आये ।