विद्यार्थी जीवन की वैसे तो कई साड़ी दुविधाएं हैं पर जो सबसे बड़ी दुविधा विद्यार्थियों के लिए बन जातत्ति है वो है एग्जाम के पहले समय पर सिलेबस ख़त्म न कर पाना। परीक्षा की तिथि देखते देखते कण नजदीक आ जाती है पता ही नहीं चलता है। और फिर परीक्षा के पहले उन्हें लगता है की उन्होंने कुछ पढ़ा ही नहीं है।
इन्ही दुविधाओं को भोजपुरी गाने के रूप में बयान करते हुए कुछ बिहारी स्टूडेंट्स का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे स्टूडेंट्स यह बता रहें है की कैसे देखते देखते परीक्षा की तिथि सर पर आ जाती है और उन्हें कितना कुछ पढ़ना बाकी रह जाता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जैम के वायरल हो रहा है। हालाँकि अभी तक इसके श्रोत का पता नहीं चल पाया है।