कानपूर की मेयर परमिला पांडेय ने वोट डालते हुए खिचवाया फोटो ,अब हो गई यह मुसीबत

0
171

वो कहते हैं न की जब नियम बनाने वाले और उसकी रक्षा करने वाले ही नियम तोड़ने लगे तो उस नियम के लागू होने का कोई महत्त्व नहीं रह जाता। इसी बात का उदहारण आज कल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के रूप में तैर रहा ह। उत्तरप्रदेश विधान सभा चुनाव में कल कानपुर में वोटिंग हुई। जहाँ कानपुर की महापौर यानि मेयर परमिला पांडेय की वोट डालते हुए तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमे वह भाजपा को वोट दे रही हैं।

दरअसल निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश के मुताबिक बूथ के अंदर कोई भी मोबाइल नहीं ले जा सकता है। आम लोगों को भी बूथ पर मोबाइल ले जाने से रोका जा रहा है। बावजूद इसके महापौर बूथ के अंदर मोबाइल लेकर गईं और ईवीएम में वोट डालते हुए फोटो खिचवाई। परमिला पांडेय ने उसके बाद अपनी तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर डाल दिया। बाद उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तैरने लगी जिसे देखते हुए निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लेते हुए मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा को कार्रवाई के आदेश दिए। बता दें कि महापौर सिविल लाइंस स्थित हडसन पोलिंग सेंटर में वोट डालने गई थीं। चुनाव आयोग के निर्देश मिलते ही मामले में ट्विटर पर डीएम नेहा शर्मा ने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। बहराल परमिला पांडेय पर फिलहाल मामला दर्ज हुआ है जल्द ही उनपे करवाई भी होनी है।