जब प्रियंका गाँधी वाड्रा बनी राधे माँ

0
208

सोशल मीडिया पर अक्सर ही कुछ ऐसे तस्वीर देखने को मिल जाते हैं जो हमें सोचने पर मजबूर कर देते हैं ,उन्हें देख कर उन पर यकीं कर पाना मुश्किल हो जाता है . कभी कभी एडिटिंग के माध्यम से कुछ तस्वीरों के साथ इस तरह से छेड़ छार होती है जिसे पहचान पाना मुश्किल हो जाता है की यह सही तस्वीर है या गलत . ऐसी ही एक तस्वीर कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी वाड्रा की वायरल हो रही है जिसमे प्रियंका गांधी मशहूर पुजारन राधे माँ के गेटअप में दिखाई दे रही है . हालाँकि जांच के बाद यह तस्वीर गलत शाबित हुई . दरअसल अगले साल उत्तरप्रदेश के चुनाव होने हैं , जिसके लिए बीजेपी से लेकर कांग्रेस के नेता जित की तैयारी में लगे हुए हैं ।

कोंग्रस नेता प्रियंका गांधी भी उत्तरप्रदेश के कई क्षेत्रों का दौरा कर रही है जिसके क्रम में वह उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर में स्थित मान विन्ध्यावसनी के दर्शन करने पहुंची जहाँ पूजा के बाद वह लोगों से भी मिली । उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे वह आँखे बंद किये मान की साधना में लगी हुई हैं इस दौरान उन्होंने सर पर चुनरी और माथे पर लाल टिका लगा रखा था । सोशल मीडिया यूजर्स ने इस तस्वीर में छेड़ छाड़ कर इस राधे माँ की तस्वीर की तरह बना दिया है । जिसके बाद यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर तैर रही है । तस्वीर पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे कर प्रियंका गांधी को ट्रोल कर रहें हैं । एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा की जिस तरह प्रियंका गाण्डी मंदिरों में घूम रही हैं कही ये अगली राधे माँ न बन जाए । प्रियंका गाँधी का मेनपुलटिव तस्वीर पंजाब के राधे माँ की तरह ही दिख रहा है । बहरहाल यह तस्वीर अभी ट्रोलर्स के लिए एक अच्छा जरिया बना हुआ है । और इसके जरिये लोग प्रियंका गांधी और कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं ।