कहा जाता है किसी लड़की के लिए उसके शादी का दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है वो कभी इस दिन को भूलना नहीं चाहती है पर कहते हैं न की अगर सफलता का जूनून सर पर चढ़ जाए तो उसके आगे कुछ भी जरुरी नहीं होता है ।दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक लड़की दुल्हन के जोड़े में परीक्षा देती दिखाई दे रही है ।
कहा जाता है किसी लड़की के लिए उसके शादी का दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है वो कभी इस दिन को भूलना नहीं चाहती है पर कहते हैं न की अगर सफलता का जूनून सर पर चढ़ जाए तो उसके आगे कुछ भी जरुरी नहीं होता है ।दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक लड़की दुल्हन के जोड़े में परीक्षा देती दिखाई दे रही है । इस लड़की का नाम शिवांगी बगथारिया है टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, बगथारिया अपने होने वाले पति के साथ सुबह शांति निकेतन कॉलेज में बीएसडब्ल्यू (बैचलर ऑफ सोशल वर्क) के 5वें सेमेस्टर की परीक्षा देने के लिए उपस्थित हुई. शिवांगी ने रिपोर्टर्स से कहा कि दोनों परिवारों ने उनके फैसले का समर्थन किया उनोहोने मीडिया से बात करते हुए कहा की मेरी शादी इंतजार कर सकती है मगर मेरी परीक्षा नहीं । वीडियो में, वह पूरी तरह से लाल दुल्हन की पोशाक में, अन्य छात्रों के साथ एक परीक्षा हॉल में बैठी और अपनी परीक्षा में आंसर सीट पर लिखती हुई दिखाई दे रही है. दुल्हन ने कहा, ‘जब मेरी शादी की तारीख तय हो गई थी, तो एग्जाम शेड्यूल जारी नहीं किया गया था. भाग्य से, शादी की तारीख और सुबह का मुहूर्त मेरी परीक्षा से टकरा गया.’ परीक्षा पूरी करने के बाद, वह फिर अपने विवाह समारोह में शामिल हुई.दुल्हन के इस कदम को सोशल मीडिया पर जम के सरहाना मिली है सबने उनके इस फैसले को सही बताया है । इस वीडियो को वायरल भयानी ने अपने इंस्टा पर शेयर किया है । बहरहाल आज के टीडी वायरल में इतना ही देखते रहें टीडी न्यूज़ ।