शिवलिंग से इस साँप के लिपटने का यह चमत्कार आपने नहीं देखा होगा,देखिए

0
253

भगवान् शिव और सांप के रिश्ते की कहानियां पुराने जमाने से ही चलती आ रही है । कुछ कहानिया आज भी सच होती दिखाई पड़ती है । ऐसा ही एक उदहारण आज कल सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है । दरसल सोशल मीडिया पर साँप और भगवान शिव के मेल का एक अध्भुत वीडियो खूब वायरल हो रहा है । वीडियो में एक सांप जंगल की तरफ से चलते हुए पास के एक शिव मंदिर में पहुंच जाता है ।और मंदिर में स्थापित सिव लिंग से जा के लिपट जाता है । साँप के शिवलिंग पर लिपट जाने का यह वीडियो काफी अद्भुत और मनमोहक है । यह वीडियो लोगों के बिच खूब शेयर किया जा रहा है ,लोग इसे भगवन शिव की महिमा बता रहें हैं । गौरतलब है की श्रावण का महीना चल रहा है और ग्रंथों में इस महीने को शिव का महीना बताया गया है । पुरे महीने लोग भगवान् शिव की आराधना करते हैं और उनपे गंगा जल चढ़ाते हैं । ऐसे में भगवान् शिव के बासुकी कहे जाने वाले शॉप भला उनके दर्शन से क्यों चुके । शिव पुराण में बताया गया है कि, नागलोक के राजा शिव के परम भक्त थे…और सागर मंथन के समय उन्होंने रस्सी का काम किया था….जिससे सागर को मथा गया था…लिहाजा, इनकी भक्ति से प्रसन्न होकर शिव ने अपने गले में आभूषण की तरह लिपटे रहने का वरदान दिया था ।

जिसका उदहारण इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है । पौराणिक मान्यताओं में भगवान शंकर और सर्प का जुड़ाव को काफी गहरा बताया गया है तभी तो वह उनके शरीर से लिपटे रहते है। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार यदि किसी को भगवान शंकर के दर्शन ना हो और अगर सर्प के दर्शन हो जाएं तो समझिए कि साक्षात भगवान शंकर के ही दर्शन हो गए। अगर विज्ञान के पहलु से देखा जाए तो साँप और शिवलिंग के बिच का रिश्ता गर्म और ठण्ड के बिच तैरती है । दरसल भगवान् शिव के आराधना के लिया रखा गया शिव लिंग काफी ठंडा होता है जिससे साँप लिपट के अपनी शरीर की गर्मी से राहत पाता है और साथ ही सावन के महीने चढ़ने वाले भांग धतूर के पौधों की सुगंध सापों को अपनी और अकर्षित्त करते हैं । इसके अलावे शिव लिंग पर चढ़ने वाले दूध भी सापों के भूख मिटाने के काम आते है । बहरहाल लोगों की अपनी अपनी मान्यताएं हैं । धार्मिक लोगों के अनुसार यह एक चमत्कार है जबकि विज्ञान सिर्फ इसे जरुरत का नाम देता है । फिलहाल आज के टीडी वायरल में इतना ही देखते रहें टीडी न्यूज़