बिहार में 24 घंटे के अंदर मीले दो लोग कोरोना पॉजिटिव।

0
306

बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार के पटना और गोपालगंज में कोरोना के दो नए संक्रमित मरीज मिले हैं।
इसकी जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी गई हैं।

खबर के अनुसार राज्य में विगत 24 घंटे में कुल 74,699 सैम्पलों की कोरोना जांच हुई हैं। जिसमे महज 2 पॉज़िटिव मामले मिले हैं। इससे राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 12 हो गई हैं। वहीं पहले से संक्रमित 4 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

पटना में कोरोना के एक संक्रमित मरीज मिले हैं। और गोपालगंज में भी एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। लेकिन अच्छी बात यह हैं कि इन दोनों जिलों के अलावे बिहार के किसी भी जिले में कोरोना के नए संक्रमित नहीं मिले हैं।

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी जरूर आई हैं। लेकिन कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ हैं। वहीं दुनिया के कई देशों में एकबार फिर से कोरोना फ़ैल रहा हैं। इसलिए लोगों को अभी भी सावधान रहना चाहिए।