पटना : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना आने वाले हैं। उनके आने को लेकर पटना में तैयारिया जारी है। पटना के दौरे पर बाइक रैली द्वाराअमित शाह की भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, दीघा विधायक डॉ. संजीव चौरसिया, कुम्हार विधायक अरुण सिन्हा के साथ बीजेपी महानगर अध्यक्ष अभिषेक तैयारियों में जुटे हुए हैं।


मंत्री नितिन नवीन ने बताया केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह विजयोत्सव के पूर्व संध्या पर पटना पहुचेंगे।22 अप्रैल को संध्या 7:00 बजे पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह का आगमन, केंद्रीय मंत्री अमित शाह को एयरपोर्ट से प्रवास स्थल तक एक हजार मोटरसाइकिल सवार कार्यकर्ता करेंगे आगवानी बाइक रैली द्वारा उनके प्रवास के स्थान तक उनके काफिले के साथ ले जाने की ये योजना बनी है।
एयरपोर्ट से गांधी मैदान स्थित उनके होटल प्रवास तक पूरे रास्ते में जगह-जगह तोरण द्वार लगाये जायेंगे बैनर पोस्टर के साथ स्वागत करने के भी तैयारी है। मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि पटना महानगर से 20 हजार कार्यकर्ता जगदीशपुर में होनेवाले विजयोत्सव में शामिल होंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जगदीशपुर में आजादी के अमृत महोत्सव में होगा संबोधन।