नेशनल लेवल के ngo, राष्ट्रीय ग्रामीण जन विकास योजना ने ग्रामीण शिक्षा के मद्देनजर वार्ड शिक्षकों की बहाली हेतु कल लिखित परीक्षा का आयोजन किया । परिक्षा का आयोजन परसा के हायर सेकंडरी स्कूल परसा में हुइ जहां दो शिफ्टों में सारण के अलग अलग प्रखंड के लगभग 700 परीक्षार्थियों ने भाग लिया । सारण जिला के मुख्य अधिकारी शत्रुधन प्रसाद सिंह ने TD news के माध्यम से लोगों को बताया कि इस एनजीओ के माध्यम से वार्ड शिक्षकों की बहाली कर उन्हें नियुक्ति पत्र दी जाएगी और वैसे परिवार के बच्चों को शिक्षित किया जाएगा जो अपने आर्थिक परिस्थिति के कारण शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। सारण के सामाजिक विकास पधाधिकारी कृष्ण प्रसाद गुप्ता बातचीत के दौरान ये बताए की राष्ट्रीय ग्रामीण योजना एक गैर सरकारी संस्था है जिसका उद्देश्य , ब्यावसाइक शिक्षा लाना, बेरोजगारी दूर भगाना व भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है ।