त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुका है। बता दें कि दूसरे चरण में आगामी 29 सितंबर को प्रखंड में मतदान होना है। नवीनगर प्रखंड में सभी 25 पंचायतों में कुल 775 पदों के लिए चुनाव होना है। उसमें मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य तथा पंच सदस्य के लिए कुल 2518 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। सभी आवेदनों की स्क्रूटनी का कार्य पूरा हो गया है। शनिवार से सभी प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया जाएगा। बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल 2,03,829 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1,10,617 पुरुष तथा 93,212 महिला मतदाता शामिल हैं।
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ देवानंद सिंह ने बताया कि नवीनगर प्रखंड में मुखिया के लिए 25 पद हैं। इसके लिए कुल 193 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। वहीं पंचायत समिति सदस्य के लिए 235 लोगों ने नामांकन किया है। सरपंच के लिए 143 व पंच के लिए 531 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। प्रखंड में सबसे ज्यादा वार्ड सदस्य के लिए 1416 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। बीडीओ देवानंद सिंह ने बताया कि निर्वाचन की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। प्रत्याशियों के बीच शनिवार से चुनाव चिह्न का वितरण किया जाएगा। वीडियो ने बताया कि आगामी 29 सितंबर को होने वाले मतदान को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतदान के दौरान किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों से निबटने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगी।
तो य़े था आजका पंचायत चुनाव एक्सप्रेस.. चुनाव से संबंधित खबरों के लिए देखते रहें टीडी न्यूज़ नमस्कार