आईपीएल 14 के दूसरे चरण के लिए सभी टीमें तैयार ,19 सितम्बर से खेले जाएंगे बाकी बचे मैच

0
202

आईपीएल 14 के बाकी बचे मैचों को 19 सितम्बर से UAE में खेला जाना है जिसके लिए सारी टीमें UAE पहुँच चुकी है और साथ ही प्रैक्टिस भी शुरू कर दिया है । महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग ने भी मैदान पर पसीने बहाने शुरू कर दिए हैं । कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी नेट प्रैक्टिस शुरू कर दिया है .उनके पर्फॉर्मन्सेस को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है की धोनी आज कल फॉर्म में चल रहें हैं और आईपीएल के बचे मैचों में बेहतर करने की उम्मीद है ।

दरअसल चेन्नई सुपरकिंग के ऑफिसियल के तरफ से ट्वीटर पर एक वीडियो साझा किया गया है जिसमे धोनी लगातार छके जड़ते नजर आ रहें हैं । उन्होंने गेंद को इतना तेज मारा की उसे जंगलों में ढूंढने की नौबत आ गई । आईपीएल 14 के दूसरे चरण का पहला मैच मुंबई और चेन्नई के बिच खेला जाएगा । अंक तालिका में मुंबई और चेन्नई के बिच एक पायदान का फासला है ।