बतौर कप्तान विराट कोहली का RCB को ट्रॉफी दिलाने का सपना टुटा , हार के बाद सुनिए विराट ने क्या कहा

0
246

आईपीएल 14 के प्ले ऑफ मुकाबले में कल कोलकाता ने आरसीबी को ४ विकेट से शिकश्त दे दी । इस हार के साथ ही विराट कोहली का बतौर कप्तान बंगलौर के लिए आईपीएल ट्रॉफी जितने का सपना टूट गया है । हार के बाद विराट कोहली काफी उदाश देखे गए हालाँकि बाद में उन्होंने यह अस्पस्ट कर दिया की वह आरसीबी के लिए लॉयल थे और लॉयल रहेंगे । उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा की भविष्य में और किसी और टीम के साथ नहीं खेलेंगे . ये विराट कोहली का बतौर कप्तान आरसीबी के लिए आखिरी मैच था.

मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने अपनी ओर से 120 फीसदी देने की कोशिश की है। उन्होंने टीम की तरफ ईशर करते हुए कहा की समय आ गया है की आरसीबी को एक बार फिर खड़ा किया जाए और वैसे खिलाड़ियों को लाया जाए जो भविष्य में टीम को और आगे बढाए । साथ ही उन्होंने अगले कप्तान के लिए कहाकि यह आसान नहीं होगा मगर योग्यता से इसे चलाया जा सकता है । गौरतलब है की वर्क प्रेशर के वजह से विराट ने भारतीय t20 फरमाते के साथ साथ आईपीएल टीम आरसीबी की भी कप्तानी छोर दी है ।