पिछले लम्बे समय से बीसीसीआई से अनबन के बाद आखिरकार विराट कोहली ने क्रिकेट के तीनो फरमाते की कप्तानी छोर दी है। विराट कोहली ने पहले ही t20 की कप्तानी छर दी थी उसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें एक दिवसीय फॉर्मेट के कप्तानी से भी हटा दिया था और अब विराट कोहली ने खुद टेस्ट टीम की भी कप्तानी को बाय बाय कह दिया है। विराट कोहली ने कल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिख कर यह बताया की उन्होंने टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी से बाय बाय कर दिया है। उन्होंने अपने पोस्ट में रवि शास्त्री और महेंद्र सिंह धोनी को धन्यवाद किया और कहा की उन्होंने इन दोनों से से बहुत कुछ सीखा है।
उन्होंने लिखा भारतीय टीम को सही दिशा में ले जाने के लिए 7 सालों तक कठिन मेहनत और अथक प्रयास किए हैं. मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया और इसे कभी नहीं छोड़ा एक मंच पर आकर हर किसी को रुकना पड़ता है. अब मेरे लिए भी बतौर टेस्ट कप्तान यह समय आ गया है। विराट कोहली के इस फैसले पर उनके फैंस काफी निराश है। वही कुछ बॉलीवुड सेलेब्रिटीस ने रियेक्ट किया है। रणवीर सिंह ने एक हार्ट की इमोजी डालते हुए लिखा की “राजा हमेशा राजा ही रहेगा ” इनके अलावे नकुल मेहता ने भी रियेक्ट करते हुए लिखा की ‘अपने योगदान के लिए शुक्रिया! इंडियन टेस्ट टीम को बेस्ट टूरिंग टीम बनाया जो हम आज तक पा सके’ इनके अलावे कई ऐसे सेलिब्रिटी जैसे आलिया भट्ट, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, नेहा धूपिया, अंगद बेदी, अथिया शेट्टी, वाणी कपूर समेत अन्य ने विराट कोहली के पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियांए दिया हैं। हालाँकि विराट क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में बतौर खिलाड़ी खेलते रहेंगे।