ओलिंपिक के आगाज के साथ भारत का भी शानदार आगाज ,हॉकी में भारत ने नूज़ीलैण्ड को 3-2 से हराया

0
202

जापान के टोकियों शहर में कल ओलिंपिक 2020 का आगाज हो चूका है । ओलिंपिक के आगाज के साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने भी जित का आगाज किया । भारत और नूज़ीलैण्ड के बिच हुए पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 के आकड़े से जीत लिया है । इस दौरान दोनों टीमों की तरफ से जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला लेकिन बाद में भारत बाजी मारने में सफल रहा। भारत के तरफ से हरमनप्रीत सिंह और श्रीजेश ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारत को जित के तरफ अग्रसर किया।हालाँकि मुक़ाबला इतना भी आसान नहीं था ।पहले क्वार्टर में भारत की तरफ से पहला गोल रूपिंदर पाल सिंह ने किया था। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से पहले क्वार्टर में केन रसेल ने गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद हरमनप्रीत सिंह ने दूसरे क्वार्टर में गोल कर भारत को 2-1 की बढ़त दिलाई। 

तीसरे क्वाटर ,में एक बार फिर हरमनप्रीत ने गोल कर भारत को 3-1 की बढ़त दिला दी । टोकियो में ओलिंपिक के आगाज के बाद भारत के तरफ से एक शानदार शुरुआत हुई है ,भारत के तरफ से प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के अलावे सारे सेलिब्रिटीज ने भारत को गुड लक विश किया है और अपना विक्ट्री पंच दिया है । कल के जित के बाद आज भी सबकी निगाहें भारत की जित पर रहेंगी । भारत के तरफ से आज जिन खेलों को खेला जाना है उसमे तीरंदाजी ,हॉकी , बैडमिंटन ,सूटिंग ,जुडो ,टेनिस ,टेबल टेनिस ,वेट लिफ्टिंग आदि शामिल है । भारत को देश के खिलाड़ियों से काफी उमीदें हैं और भारतीय टीम उन उम्मीदों पर खरा भी उतरेगी । बहरहाल आज के टीडी स्पोर्ट्स में इतना ही ओलिंपिक खेल से जुड़े हर खबर के लिए बने रहें हमारे साथ और देखते रहें टीडी न्यूज़ ।